Featured post

Khoye hue phone ko kaise dhunde IMEI number se | CEIR mobile tracker kaise use kare | CEIR

चित्र
How to block stolen mobile phone using IMEI number  | How to track lost mobile with  IMEI  number | How to unblock mobile CEIR | How to check stolen mobile status |  IMEI  tracking | How to find lost phone with  IMEI  number | Lost mobile phone tracker   Central Equipment Identity Register (CEIR) Mobile Phone Block   दोस्तों जब भी आपका मोबाइल फोन चोरी हो जाता है या फिर कहीं गिर जाता है तो आप ऑनलाइन एक एफआईआर करके नया सिम कार्ड निकाल लेते हैं और पुराने फोन को भूल जाते हैं, यानी कि उसे वापस पाने कि कोशिश नहीं करते हैं, क्योंकि आप को लगता है कि अब वो मोबाइल फोन आपको वापस नहीं मिलेगा। लेकिन दोस्तों अब आपको ऐसा सोचने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि केंद्र सरकार के द्वारा एक ऐसी वेबसाइट शुरू की गई है जिसके जरिए आप अपने फोन को ब्लॉक कर सकते हैं, जिससे कोई दूसरा व्यक्ति उसमें अपना सिम कार्ड डालकर इस्तेमाल नहीं कर पायेगा और साथ ही इस वेबसाइट से आपका मोबाइल फोन वापस मिलने के चांसेस भी बढ जाते हैं, और मोबाइल फोन वापस मिलने पर आप दोबारा से उसे अनब्लॉक कर के इस्तेमाल कर सकते हैं। दोस्तों CEIR पोर

How To Convert Taxi Car To Private Car | टैक्सी गाड़ी को प्राइवेट कैसे कराएं

How to convert taxi car to private car?टैक्सी गाड़ी को प्राइवेट कैसे कराएं? | How to convert from private vehicle to taxi vehicle? | टैक्सी गाड़ी को प्राइवेट कैसे करवाएं?


दोस्तों आज हम जानेंगे की आप अपने टैक्सी को प्राइवेट कैसे करवा सकते हैं?

कांहा कहा आपको जाना पड़ेगा?

टेक्सी को प्राइवेट करवाने में डाक्यूमेंट्स कौन कौन से लगेंगे?

पैसे कितने लगेंगे सारी जानकारी आपको इसमें मिलेगी?


सबसे पहले आपको अपने जोन की अथॉरिटी में जाना है और वहां से आपको अपने टैक्सी को प्राइवेट करवाने के लिए ऑर्डर बनावाना है।

ऑर्डर बनवाने के लिए आपको अथॉरिटी में अपने गाड़ी के डाक्यूमेंट्स और ऐड्रेस प्रूफ की फोटो कॉपी जमा करनी पड़ेगी 


डाक्यूमेंट्स कौन-कौन से आपको जमा करने पड़ेंगे वो भी मैं आपको बता देता हूं

1. आरसी

2. फिटनेस

3. परमिट

4. इन्श्योरेन्स

5. एड्रेस प्रूफ ( एड्रेस प्रूफ में आप ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, वोटर आईडी, बिजली बिल, राशन कार्ड ये सब दे सकते हैं)


और सबसे इम्पोर्टेंट, आपको एक अप्लिकेशन भी लिख कर देना पड़ेगा अप्लिकेशन आप इस तरीके से लिख सकते हैं

how-to-convert-taxi-car-to-private-car



8 से 10 दिन में वहां से आपको वो एक ट्रांसफर आर्डर बनाकर देंगे,

टैक्सी यूनिट बुराड़ी के लिए,

ट्रांसफर आर्डर लेने के बाद आपको एक फाइल बनानी है जिसमें आपको अपने सारे डॉक्यूमेंट इकट्ठा करके लगाने हैं, जिसमें आपका.. 

ट्रांसफर आर्डर 

वैलिड इंश्योरेंस- (कम से कम 1 महीने तक वैलिड होना चाहिए)

पॉल्यूशन- (कम से कम 1 महीने तक वैलिड होना चाहिए)

वैलिड फिटनेस- (कम से कम 1 महीने तक वैलिड होना चाहिए)

परमिट की ओरिजिनल कॉपी 

ओरिजिनल आरसी 

ऐड्रेस प्रूफ 

ट्रैफिक रिपोर्ट (एनओसी)

एनओसी आप ऑनलाइन मंगवा सकते हैं 

ट्रैफिक पुलिस की मेल आईडी पर मेल करके

Email ID - tinbt-dtp@nic.in

28 नंबर फॉर्म 4 कॉपी (विथ चेचिस नंबर ट्रेस)

एनसीआरबी रिपोर्ट 

एनसीआरबी रिपोर्ट आपको बुराड़ी अथॉरिटी में 02 नंबर काउंटर या 31 नंबर काउंटर से बनवानी पड़ेगी जिसके लिए आपको अपने वाहन की आरसी जमा करनी पड़ेगी।

एनसीआरबी रिपोर्ट मिलने में आपको 1 दिन का समय भी लग सकता है।


दोस्तों गाड़ी ट्रांसफर करवाने में कितने पैसे लगेंगे उसके बारे में भी मैं आपको थोड़ा बहुत बता देता हूं।


तो जो आपके गाड़ी के इंश्योरेंस पर IDV वैल्यू लिखी होती है, उसका लगभग 5% लगता है, गाड़ी को प्राइवेट करवाने में, वो भी जितने साल आपकी गाड़ी चल चुकी है उसको घटाने के बाद जो बचता है उसपर 5% लगता है

मोटा मोटा हिसाब अगर आपकी गाड़ी 4-5 साल चल चुकी है तो आपको 15 से 16 हजार रुपए तक का खर्च आएगा गाड़ी को प्राइवेट करवाने में, और अगर आप बीच में किसी मेडिएटर को लायेंगे तो 25 से 30 भी हो सकता है।


तो आप खुद से करवा लिजिए इतना कोई समस्या वाला काम नहीं है ये


तो दोस्तों सारे डॉक्यूमेंट जमा करने के बाद आपको परमिट सरेंडर की एक रिसिप्ट मिलेगी, परमिट सरेंडर करने की कोई फीस नहीं लगती है


इसके बाद आपको 15 से 20 दिन के बाद, आपको दोबारा से अथॉरिटी में जाना है वहां पर वो आपको बताएंगे कि आपकी फाइल किस अथॉरिटी में भेजेंगे?

वैसे जो आपके एरिया की अथॉरिटी होगी उसी में वो फाइल को भेजेंगे और 3 से 4 दिन बाद आपको उस अथॉरिटी में जाना है 

वहां पर आपको 20 नम्बर फार्म लेकर उसे भर लेना है

क्या भरना होता है उसकी सारी जानकारी आपको, आपके गाड़ी की आरसी पर मिल जाएगी

इसके बाद आपको अथॉरिटी में इंस्पेक्टर बैठते हैं, उनसे गाड़ी का इंस्पेक्शन करवाना है, सबकुछ चेक करके इंस्पेक्टर आपको साइन करके फार्म वापस दे देगा

इसके बाद आपको उस फार्म को अथॉरिटी में जमा कर देना है इसके बाद आपको अपने गाड़ी की फीस कटवानी है।


इसके बाद 15 से 20 दिन में आपकी आरसी आपके घर आ जाएगी।




‼️Social Media Links➖‼️ 

👉Join Our Telegram Group, Link 🔗- https://t.me/+3bVcYjm3Y8QwOTg1


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

PF Account Me Nominee Kaise Add Kare

Gas Connection Transfer Kaise Kare

Khoye hue phone ko kaise dhunde IMEI number se | CEIR mobile tracker kaise use kare | CEIR