Featured post

Khoye hue phone ko kaise dhunde IMEI number se | CEIR mobile tracker kaise use kare | CEIR

khoye-hue-phone-ko-kaise-dhunde-imei-number-se

How to block stolen mobile phone using IMEI number | How to track lost mobile with IMEI number | How to unblock mobile CEIR | How to check stolen mobile statusIMEI tracking | How to find lost phone with IMEI number | Lost mobile phone tracker


 Central Equipment Identity Register

(CEIR) Mobile Phone Block 

दोस्तों जब भी आपका मोबाइल फोन चोरी हो जाता है या फिर कहीं गिर जाता है तो आप ऑनलाइन एक एफआईआर करके नया सिम कार्ड निकाल लेते हैं और पुराने फोन को भूल जाते हैं, यानी कि उसे वापस पाने कि कोशिश नहीं करते हैं, क्योंकि आप को लगता है कि अब वो मोबाइल फोन आपको वापस नहीं मिलेगा।


लेकिन दोस्तों अब आपको ऐसा सोचने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि केंद्र सरकार के द्वारा एक ऐसी वेबसाइट शुरू की गई है जिसके जरिए आप अपने फोन को ब्लॉक कर सकते हैं, जिससे कोई दूसरा व्यक्ति उसमें अपना सिम कार्ड डालकर इस्तेमाल नहीं कर पायेगा और साथ ही इस वेबसाइट से आपका मोबाइल फोन वापस मिलने के चांसेस भी बढ जाते हैं, और मोबाइल फोन वापस मिलने पर आप दोबारा से उसे अनब्लॉक कर के इस्तेमाल कर सकते हैं।


दोस्तों CEIR पोर्टल को 30 दिसंबर 2019 में तत्कालीन केंद्रीय संचार, इलेक्ट्रॉनिक और सूचना तकनीक मंत्री रविशंकर प्रसाद ने दिल्ली के उस समय के उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ इस पोर्टल को लॉन्च किया था।

khoye-hue-phone-ko-kaise-dhunde-imei-number-se


 CEIR का फूल फार्म है- Central Equipment Identity Register


दोस्तों शुरुआत में इस पोर्टल पर केवल दिल्ली-एनसीआर और महाराष्ट्र को ही शामिल किया गया था लेकिन 05/09/2022 से इसमें कर्नाटक को भी शामिल कर लिया गया है, और आने वाले दिनों बाकी राज्यों को भी इसमें शामिल कर लिया जाएगा।


 दोस्तों इस पोर्टल से चोरी, गुमशुदा या लूटे हुए मोबाइल फोन को ढूंढना बेहद आसान हो गया है, इस पोर्टल पर दिल्ली-एनसीआर, महाराष्ट्र और कर्नाटक के लोग मोबाइल चोरी या गुम हो जाने पर सीधी शिकयत दर्ज करा सकते हैं, साथ ही लोग सरकार की वेबसाइट पर जाकर IMEI नंबर को ब्लॉक भी कर सकते हैं।

इसके बाद मोबाइल देश में किसी भी टेलीकॉम सर्कल में और किसी भी टेलीकॉम कंपनी के नेटवर्क पर काम नहीं करेगा। 


और अगर आप किसी से कोई पुराना फोन खरीदते हैं तो इस वेबसाइट पर आप ये भी चेक कर सकते हैं कि कहीं ये फोन चोरी का तो नहीं या इसका IMEI नम्बर ब्लॉक तो नहीं है।



Website Link- https://www.ceir.gov.in


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

PF Account Me Nominee Kaise Add Kare

Gas Connection Transfer Kaise Kare