Featured post

Khoye hue phone ko kaise dhunde IMEI number se | CEIR mobile tracker kaise use kare | CEIR

चित्र
How to block stolen mobile phone using IMEI number  | How to track lost mobile with  IMEI  number | How to unblock mobile CEIR | How to check stolen mobile status |  IMEI  tracking | How to find lost phone with  IMEI  number | Lost mobile phone tracker   Central Equipment Identity Register (CEIR) Mobile Phone Block   दोस्तों जब भी आपका मोबाइल फोन चोरी हो जाता है या फिर कहीं गिर जाता है तो आप ऑनलाइन एक एफआईआर करके नया सिम कार्ड निकाल लेते हैं और पुराने फोन को भूल जाते हैं, यानी कि उसे वापस पाने कि कोशिश नहीं करते हैं, क्योंकि आप को लगता है कि अब वो मोबाइल फोन आपको वापस नहीं मिलेगा। लेकिन दोस्तों अब आपको ऐसा सोचने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि केंद्र सरकार के द्वारा एक ऐसी वेबसाइट शुरू की गई है जिसके जरिए आप अपने फोन को ब्लॉक कर सकते हैं, जिससे कोई दूसरा व्यक्ति उसमें अपना सिम कार्ड डालकर इस्तेमाल नहीं कर पायेगा और साथ ही इस वेबसाइट से आपका मोबाइल फोन वापस मिलने के चांसेस भी बढ जाते हैं, और मोबाइल फोन वापस मिलने पर आप दोबारा से उसे अनब्लॉक कर के इस्तेमाल कर सकते हैं। दोस्तों CEIR पोर

PF Account Me Nominee Kaise Add Kare

 

pf-account-me-nominee-kaise-add-kare

Online PF Account Nominee Add Kaise Kare? | PF अकाउंट में ऑनलाइन कैसे जोड़े ई-नॉमिनी का नाम?


दोस्तों अगर आप एक ईपीएफ मेंबर हैं, यानी एक पीएफ अकाउंट होल्डर हैं, जिसमें आपकी सैलरी से काट कर हर महीने कुछ पैसे जमा कराया जाता है,

आपके पीएफ अकाउंट में जमा कराया गया ये पीएफ का पैसा, ईपीएफ मेंबर के लिए एक बहुत ही पावरफुल सेविंग होती है‌।

जिसे पीएफ अकाउंट होल्डर जरूरत पड़ने पर इमरजेंसी में अपनी सुविधा के लिए इस्तेमाल कर सकता है।

ईपीएफओ ने हाल ही में पीएफ नियमों में बहुत सारे बदलाव किए हैं, और सारे पीएफ अकाउंट होल्डर को निर्देश भी दिए गए हैं कि वह अपने पीएफ अकाउंट को एकदम अपडेट रखें।

ताकि भविष्य में इस पावरफुल सेविंग से पैसे निकालने में उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत, परेशानी का सामना ना करना पड़े।

कुछ डिटेल्स ऐसी हैं जिन्हें ईपीएफओ ने हाल ही में आपके पीएफ अकाउंट में अपडेट करना जरूरी कर दिया है।


अगर किसी ईपीएफओ के मेंबर के पीएफ अकाउंट में ये डिटेल्स अपडेट नहीं हैं, तो उनके पीएफ अकाउंट से जुड़ी हुई बहुत सारी ऑनलाइन सेवाएं डिसएबल (बंद) कर दी गई हैं।


तो अगर आप अपने ही पीएफ का बैलेंस चेक करना चाहते हैं और अपनी पासबुक को डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसके लिए आप क्या करते हैं?

तो सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल में गूगल (Google) ओपन करते हैं और उसमें EPF Passbook लिखकर सर्च करते हैं‌।

जैसे ही आप इंटर प्रेस करते हैं सबसे पहले ऊपर आपको एक लिंक दिखाई देता है:- EPF | Member Passbook & Claim Status उस पर आप क्लिक करते हैं और वेबसाइट को ओपन करते हैं।


जैसे ही आप वेबसाइट ओपन करते हैं आपसे आपका UAN नंबर और पासवर्ड और नीचे कैप्चा कोड भरकर लॉगिन करने के लिए बोला जाता है।


फिर आप अपने पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले मेंबर आईडी को सिलेक्ट करते हैं और अपना बैलेंस चेक करने के लिए View Passbook पर जैसे ही क्लिक करते हैं, 👇


pf-account-me-nominee-kaise-add-kare

तो फिर आप को Error मैसेज दिखाई देता है Dear Member, For Viewing Member Passbook,  Filing Of Nomination Is Compulsory. 👇


pf-account-me-nominee-kaise-add-kare


यानी कि अगर आप अपना पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए यहां पर अपनी पासबुक को देखना चाहते हैं या फिर डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसके लिए ई-नॉमिनेशन अपडेट करना मैंडेटरी कर दिया गया है, कंपलसरी कर दिया गया है।


तो यहां पर आपको अपनी नॉमिनेशन डिटेल को सबसे पहले अपडेट करना होगा उसके बाद ही आप अपनी पासबुक को देख सकते हैं या फिर डाउनलोड कर सकते हैं।


दूसरी परेशानी जो पीएफ मेंबर को पीएफ विड्रोल ऑनलाइन अप्लाई करते समय आ रही हैं


दोस्तों आपको अपना पीएफ विड्रोल ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आप ईपीएफओ की वेबसाइट को ओपन करते हैं, उसके बाद अपना यूएएन नंबर और पासवर्ड भरकर लॉगइन करते हैं, और फिर अपनी केवाईसी डिटेल को चेक करते हैं कि वो अपडेट हैं या नहीं।

उसके बाद ऑनलाइन सर्विसेज पर जाकर क्लेम फॉर्म फार्म को सेलेक्ट करते हैं और अपना अकाउंट और अपना अकाउंट नंबर वेरीफाई करने के बाद Proceed To Online Claim पर क्लिक करते हैं।

उसके बाद नीचे I Want To Apply में अपने क्लेम फॉर्म यानी Form 31 को सेलेक्ट करते हैं।

इसके बाद अपने एंप्लॉयर को सेलेक्ट करते हैं, उसके बाद नीचे जैसे ही आप अपने पीएफ विड्रोल पर्पस को सेलेक्ट करने जाते हैं तो यहां आप देखेंगे कि केवल illness पर्पस को छोड़कर बाकी के सभी ऑप्शन डिसएबल कर दिए गए हैं।

यह ऑप्शन डिसएबल इसलिए कर दिया गया हैं क्योंकि आपकी नॉमिनेशन डिटेल अपडेट नहीं है।


तो इसका सीधा सा मतलब है कि अगर आपके पीएफ अकाउंट में आपकी नॉमिनेशन डिटेल अपडेट नहीं है तो केवल इलनेस (illness) ऑप्शन को छोड़कर बाकी के किसी भी ऑप्शन आप सेलेक्ट करके अपना पैसा विड्रॉल नहीं कर पायेंगे।


इसी वजह से ईपीएफओ पिछले कुछ महीनों से अपने सभी मेंबर्स (EPFO खाता धारक) को अपनी नॉमिनेशन डिटेल को अपडेट करने के लिए बोल रहा है, इसलिए सभी इपीएफ मेंबर्स को अपने नॉमिनेशन की डिटेल को पीएफ अकाउंट में पहले ही अपडेट कर लेना चाहिए।

ताकि आने वाले भविष्य में जब भी आप अपने पीएफ का पैसा निकाले तो आपको किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े।




Online PF Account Nominee Add Kaise Kare?



अपने पीएफ अकाउंट में नॉमिनेशन की डिटेल अपडेट आप घर बैठे ही अपने आप कर सकते हैं।


Step 1

सबसे पहले आपको अपने कम्प्यूटर में ब्राउज़र ओपन करना है और EPFO लिख कर Enter प्रेस करना है। 👇


pf-account-me-nominee-kaise-add-kare


Step 2

इसके बाद आपको Employees' Provident Fund Organization वाले लिंक पर क्लिक करके उसे ओपन कर लेना है। 👇


pf-account-me-nominee-kaise-add-kare

Step 3

अब आपको Online Claims Member Account Transfer इस पर क्लिक करना है। 👇


pf-account-me-nominee-kaise-add-kare

Step 4

अब आपको अपना UAN Number और Pasward भरना है और फिर Sign in पर क्लिक करना है। 👇


pf-account-me-nominee-kaise-add-kare

Step 5

एक Alert मैसेज आयेगा उसे कट कर देना है। 👇


pf-account-me-nominee-kaise-add-kare

Step 6

इसके बाद आपको Online Services पर क्लिक करना है और Claim (Form-31,19,10C&10D) सिलेक्ट करना है। 👇


pf-account-me-nominee-kaise-add-kare

Step 7

इसके बाद आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर भरना है (जो आपके PF Account से लिंक है) उसके बाद Verify पर क्लिक करना है। 👇


pf-account-me-nominee-kaise-add-kare

Step 8

आपके सामने एक WARNING(s):- CERTIFICATE OF UNDERTAKING (वार्निंग सर्टिफिकेट ऑफ अंडरटेकिंग) मैसेज आयेगा आपको Yes पर क्लिक करना है। 👇


pf-account-me-nominee-kaise-add-kare

Step 9

इसके बाद Proceed For Online Claim  इस पर क्लिक करना है। 👇


pf-account-me-nominee-kaise-add-kare

Step 10

फिर आपको PF Advance Form-31 पर क्लिक करना है। 👇


pf-account-me-nominee-kaise-add-kare

Step 11

इसके बाद जब आप पैसे विड्रॉल करने का उद्देश्य (Purpose for which advance is required) सिलेक्ट करेंगे तो आपके  PF Account की कितनी सेवाएं डिसएबल (बंद) कर दी गई हैं, वो आपको रेड कलर में दिखाई देने लगेगा। 👇


pf-account-me-nominee-kaise-add-kare

(नोट- सभी PF Members के PF Account में डिसएबल (बंद) या इनेबल (चालू) सेवाओं कि स्थिति अलग-अलग हो सकती है)।


PF Account Me Nominee Kaise Add Kare?


Step 12

आपको अपने PF Account में Nominee Add करने के लिए View पर क्लिक करना है और फिर अपनी Profile को ओपन कर लेना है। 👇


pf-account-me-nominee-kaise-add-kare

Step 13

सबसे पहले आपको अपनी Profile फोटो अपलोड करनी है, इसके बाद आपको अपने Profile की बाकी की सभी डिटेल (जो आपके Profile में अपडेट नहीं है) जैसे कि Qualification, Marital Status, Permanent Address, Current Address इन सभी डिटेल्स को अपडेट कर लेना है। 👇


pf-account-me-nominee-kaise-add-kare

Step 14

इसके बाद आपको पहले Manage पर क्लिक करना है और फिर E-NOMINATION पर क्लिक करना है। 👇


pf-account-me-nominee-kaise-add-kare


Step 15

इसके बाद नीचे आपको Proceed का आप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है। 👇


pf-account-me-nominee-kaise-add-kare

Step 16

अब आपको Having Family के सामने Yes पर टिक कर लेना है, इसके बाद जिसे नॉमिनी बनाना है उसका आधार नंबर, नाम, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर, उसका आपके साथ रिलेशन क्या है, उसका एड्रेस, अगर वह आपके साथ रहता है या रहती है, तो आप Same as Member पर क्लिक कर सकते हैं,

इसके बाद Click Here To Upload Photograph पर क्लिक करके फोटो अपलोड करनी है। 👇


pf-account-me-nominee-kaise-add-kare

Step 17

यहां आपको Choose File पर क्लिक करके फोटो (जो अपलोड करनी है) उसे सिलेक्ट करना है। 👇


pf-account-me-nominee-kaise-add-kare

Step 18

इसके बाद Preview पर क्लिक करना है और फिर Upload Photograph पर क्लिक करके फोटो अपलोड करनी है। 👇


pf-account-me-nominee-kaise-add-kare

Step 19

आपको OK कर देना है। 👇


pf-account-me-nominee-kaise-add-kare

Step 20

इसके बाद टिक बॉक्स में टिक करना है और Save Family Details पर क्लिक करना है। 👇


pf-account-me-nominee-kaise-add-kare


Step 21

ऊपर आपको Family Details Saved Successfully लिखा हुआ दिखाई देगा, अब आपको नीचे के कॉलम में सबसे पहले टिक बॉक्स में टिक करना है और फिर Total Amount Of Share भरना है और Save EPF Nomination पर क्लिक करना है। 👇


pf-account-me-nominee-kaise-add-kare

pf-account-me-nominee-kaise-add-kare

Step 22

इसके बाद आपको e-Sign पर क्लिक करना है। 👇


pf-account-me-nominee-kaise-add-kare


Step 23

यहां पर आपको टिक बॉक्स में टिक करना है। 👇


pf-account-me-nominee-kaise-add-kare

Step 24

अब आपको अपने आधार कार्ड का नंबर भरना है और Get OTP पर क्लिक करना है। 👇


pf-account-me-nominee-kaise-add-kare

Step 25

आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आयेगा जिसे भरकर Submit पर क्लिक करना है। 👇


pf-account-me-nominee-kaise-add-kare

Step 26

इसके साथ ही आपके PF Account में नॉमिनेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। 👇


pf-account-me-nominee-kaise-add-kare

Step 27

और जब आप दोबारा Manage, E-Nomination पर जायेंगे तो आपको Nomination Successful लिखा हुआ दिखाई देगा। 👇


pf-account-me-nominee-kaise-add-kare




पोस्ट आपको कैसी लगी कमेंट के माध्यम से हमें जरूर बताएं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Gas Connection Transfer Kaise Kare

Khoye hue phone ko kaise dhunde IMEI number se | CEIR mobile tracker kaise use kare | CEIR