Featured post

Khoye hue phone ko kaise dhunde IMEI number se | CEIR mobile tracker kaise use kare | CEIR

चित्र
How to block stolen mobile phone using IMEI number  | How to track lost mobile with  IMEI  number | How to unblock mobile CEIR | How to check stolen mobile status |  IMEI  tracking | How to find lost phone with  IMEI  number | Lost mobile phone tracker   Central Equipment Identity Register (CEIR) Mobile Phone Block   दोस्तों जब भी आपका मोबाइल फोन चोरी हो जाता है या फिर कहीं गिर जाता है तो आप ऑनलाइन एक एफआईआर करके नया सिम कार्ड निकाल लेते हैं और पुराने फोन को भूल जाते हैं, यानी कि उसे वापस पाने कि कोशिश नहीं करते हैं, क्योंकि आप को लगता है कि अब वो मोबाइल फोन आपको वापस नहीं मिलेगा। लेकिन दोस्तों अब आपको ऐसा सोचने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि केंद्र सरकार के द्वारा एक ऐसी वेबसाइट शुरू की गई है जिसके जरिए आप अपने फोन को ब्लॉक कर सकते हैं, जिससे कोई दूसरा व्यक्ति उसमें अपना सिम कार्ड डालकर इस्तेमाल नहीं कर पायेगा और साथ ही इस वेबसाइट से आपका मोबाइल फोन वापस मिलने के चांसेस भी बढ जाते हैं, और मोबाइल फोन वापस मिलने पर आप दोबारा से उसे अनब्लॉक कर के इस्तेमाल कर सकते हैं। दोस्तों CEIR पोर

Lok adalat traffic challan delhi 2022 | Delhi lok adalat 2022 | Traffic lok adalat delhi 2022

 नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आप सभी का 


दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे अगर आपके किसी विहिकल का चालान कटा हुआ है, फिर वो चाहे टू व्हीलर हो, थ्री व्हीलर हो, फोर व्हीलर हो या कमर्शियल व्हीकल हो। 

अगर आपने अभी तक उस चालान को पे नहीं किया हुआ है तो अब आपके पास एक बहुत अच्छा चांस है उस चालान का निपटारा करने के लिए,

दोस्तों मैं आपको बता दूं 14 मई को दिल्ली ट्रैफिक पुलिस पुराने पेंडिंग चालान का निपटारा करने के लिए लोक अदालत लगा रही है 


जिसमें सभी प्रकार के वाहनों (व्यवसायिक वाहनों सहित) आन दा स्पाट का चालान और नोटिस ब्रांच द्वारा जारी चालानों का निपटारा किया जाएगा, जो दिल्ली ट्रैफिक पुलिस पर दिनांक 31-01-2022 तक लंबित है।


दोस्तों ये लोक अदालत दिल्ली के तीस हजारी, कड़कड़डूमा, पटियाला हाउस, साकेत, रोहिणी, राउस एवन्यू और द्वारका कोर्ट में लगेगी, आप इनमें से किसी भी न्यायालय परिसर के कोर्ट में अपने चालान का निपटारा करवा सकते हैं।


एक और महत्वपूर्ण जानकारी आपको बता दूं इस नेशनल लोक अदालत में उन सभी वाहनों के ( व्यवसायिक वाहनों सहित ) भुगतान योग्य चालान लिए जाएंगे,

जो दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की वेबसाइट पर दिनांक 31-01-2022 तक लंबित हैं, 


इस नेशनल लोक अदालत में भुगतान अयोग्य यानी Non compoundable चालान, जो कोर्ट में भेजा जा चुका है, वर्चुअल कोर्ट से रेगुलर कोर्ट में ट्रांसफर हो गया है, अथवा कोर्ट ने संज्ञान लेने से इंकार कर दिया है, इनका भुगतान नहीं होगा।


कोविड 19 के दिशानिर्देशों का पालन व सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक अदालत में 1200 चालान/नोटिस लिए जाएंगे,


जिसका सभी कोर्ट परिसरों की 120 लोक अदालतों में 14 मई 2022 को कुल 144000 चालानों का निपटारा किया जाएगा।



लोक अदालत का लिंक 11 मई 2022 को प्रातः 10:00 बजे से नोटिस चालान की तय सीमा समाप्त होने तक खुला रहेगा, इसके बाद यह लिंक एक्सपायर हो जाएगा।


यदि आप अपने चालान का निपटारा चाहते हो तो चालान में लिखित कोर्ट परिसर, वा कोर्ट संख्या में निर्धारित दिए गए समय पर ही जाएं।

लोक अदालत में अपने चालान या नोटिस का प्रिंट आउट निकाल कर साथ में लेकर जाएं, कोर्ट परिसर में प्रिंट आउट निकालने की सुविधा नहीं होगी।


लोक अदालत में आपके चालान की राशि में कटौती की काफी संभावना रहती है, तो आप लोग इसका फायदा अवश्य उठाएं।


Website Link- (1)- https://delhitrafficpolice.nic.in/notic/lokadalat


(2)- https://traffic.delhipolice.gov.in/notice/lokadalat








टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

PF Account Me Nominee Kaise Add Kare

Gas Connection Transfer Kaise Kare

Khoye hue phone ko kaise dhunde IMEI number se | CEIR mobile tracker kaise use kare | CEIR